डेस्क, अमेरिका के हाल ही में चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की. बाइडेन के राष्ट्रपति पद का कामकाज संभालने के बाद पहली बार दोनों नेताओं ने आपस में बात की है.
बातचीत की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को बधाई दी इसके बाद दोनों के बीच शांति और सुरक्षा को लेकर भी बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच के बातचीत की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी थी.
ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जो बाइडेन से बात की और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दी, हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की, प्राथमिकताएं साझा की, जलवायु परिवर्तन के संबंध में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए.
Spoke to @POTUS @JoeBiden and conveyed my best wishes for his success. We discussed regional issues and our shared priorities. We also agreed to further our co-operation against climate change.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2021
आपको बता दें कि जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच यह पहली बातचीत है, जो फोन के माध्यम से हुई.
जो बाइडेन के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें बधाई भी दी थी और कहा था, ‘भारत अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ‘चुनौतियों का सामना करने के लिए हम साथ खड़े हैं.’
President @JoeBiden and I are committed to a rules-based international order. We look forward to consolidating our strategic partnership to further peace and security in the Indo-Pacific region and beyond. @POTUS
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2021