डेस्क: वैसे तो बिहार में नीतीश सरकार ने शराब बंदी लागू कर रखा है। लेकिन आए दिन कहीं न कहीं से लाखों के शराब जब्त करने की खबर सामने आती रहती है। बिहार में फिलहाल पंचायत चुनाव चल रहे हैं इस दौरान भी कई जगहों पर पुलिस शराब जब्त कर रही है। कई मामलों में तो सीधे तौर पर मुखिया व अन्य पदों के प्रत्याशियों की भी संलिप्तता पाई जा रही है।
80 लाख के लागत की शराब जब्त
बीते दिनों ही पुलिस ने 80 लाख रुपए की शराब को जप्त किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा से मधुबनी की ओर बड़े ट्रक में 1938 लीटर विदेशी शराब लाई जा रही थी। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। इस मामले में ड्राइवर और तस्कर सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेश का शख्स भी हुआ गिरफ्तार
सूत्रों की माने तो सीतामढ़ी जिले के पुपरी के भीठा धरमपुर के महिला मुखिया प्रत्याशी और उसके पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखिया प्रत्याशी ममता कुमारी और उनके पति राजीव राय के अलावा स्थानीय निवासी विकास कुमार, सुरेश राम और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले मो. शराफत अली को भी गिरफ्तार किया गया है।
हो रही है पूछताछ
बताया जा रहा है कि 80 लाख की लागत के शराब का प्रयोग पंचायत चुनाव में किया जाने वाला था लेकिन पुलिस ने इनके सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। दरभंगा जिले के सिमरी थाना इलाके में घटित इस घटना के बाद थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव का कहना है कि इसकी सूचना पुलिस को पहले से मिल गई थी। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ किया जा रहा है।