डेस्क: उत्तर प्रदेश के गौरी बाजार ब्लॉक में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम गरीब कल्याण दिवस मेला के दौरान आयोजित हुआ था। कार्यक्रम के बीच ही एक विवाद शुरू हुआ जिसके बाद हाथापाई होने लगी और इस बीच यूपी सरकार में पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के बेटे विश्वजीत निषाद ने वीडियो को थप्पड़ जड़ दिया।
विश्वजीत निषाद ने अपने कुछ साथियों के साथ कार्यक्रम में काफी तोड़फोड़ किया। इस दौरान कई अभद्र टिप्पणी भी किए। इस दौरान कुर्सियां भी फेंके गए और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान इतने विवाद के पीछे का कारण काफी मामूली था। इस तोड़फोड़ की वजह केवल कार्यक्रम में लगाए गए पोस्टर में गौरी बाजार विकासखंड के ब्लाक प्रमुख अनीता निषाद की तस्वीर न होना थी।
बता दें कि अनीता निषाद विश्वजीत निषाद की मां और राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद की पत्नी है। एक पोस्टर मात्र में तस्वीर ना होने के कारण लोग भड़क गए और इतनी तोड़फोड़ व हाथापाई हुई। इसकी शिकायत विकास खंड अधिकारी ने पुलिस से कर दी और जांच के लिए मांग की है। बता दें कि इस विषय में फिलहाल राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद और उनके बेटे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई हो।