Uncategorized

ब्रेकिंग: कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के बिगड़े बोल, कहा- पाकिस्तान के साथ है तालिबान

 

डेस्क: शुरू से ही पाकिस्तान किस तरह आतंकियों के समर्थन में खड़ा होता रहा है यह किसी से छिपा नहीं है अफगानिस्तान में भी तालिबान की जड़ों को मजबूत करने में पाकिस्तान का काफी योगदान रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कहर के बाद पाकिस्तान विवादित दावे कर रहा है।

अफगानिस्तान में तालिबान के एकाधिकार से पूरी दुनिया चिंता में है जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस बात की खुशी मना रहे हैं। दुनिया के हर कोने से पाकिस्तान पर खुलकर तालिबान का मदद करने का आरोप लगा रहा है। तालिबान का कब्जा अफगानिस्तान के राजधानी काबुल में होने के बाद से ही कई और पाकिस्तानी आतंकी संगठन भी अफगानिस्तान पहुंच गए।

इमरान के आने के बाद बड़ा पाकिस्तान का सम्मान

इस बीच इमरान खान की पार्टी के नेता नीलम इरशाद शेख ने पाकिस्तान के एक चैनल में साक्षात्कार के दौरान कश्मीर से संबंधित काफी विवादित बयान दिए। पहले तो उन्होंने यह दावा किया कि इमरान खान के आने के बाद से ही पाकिस्तान कमान बड़ा है। इसके बाद उन्होंने तालिबान की मदद से कश्मीर को जीतने की बात भी कही।

कश्मीर को जीतने में तालिबान करेगा मदद

नीलम इरशाद ने यह दावा किया है तालिबान हमेशा पाकिस्तान के साथ है। उनके अनुसार तालिबान भारत से कश्मीर को जीतने में पाकिस्तान की मदद करेगा। भारत से कश्मीर को छीनकर पाकिस्तान के हवाले कर देगा। ऐसा बयान देने के बाद से ही लगातार भारत में उनके बयान का विरोध हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार तालिबान लंबे समय से पाकिस्तान के साथ संपर्क में है।

विशेषज्ञों की मानें तो अफगानिस्तान में तालिबान के राज के पीछे पाकिस्तानी सेना और आईएसआई का हाथ है। इनके समर्थन के कारण ही आज तालिबान इतना बड़ा साहस कर सका है। बता दें कि अफगानिस्तान में लगातार तालिबान का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन तालिबान का कहना है कि अफगानी जनता को उनसे किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button