डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष श्री दिलीप घोष का कहना है कि इसबार के विधानसभा चुनाव में महिलाएं ही असली खेल खेलेंगी।
आपको दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में मतदान के छः चरण पूरे हो चुके हैं। अब मात्र दो चरणों में मतदान बाकी है।
इसी बीच 24 अप्रैल शनिवार की सुबह दिलीप घोष ने यह दावा किया है कि संपन्न हो चुके छः चरणों के मतदान में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुकी है।
उनका कहना है कि इन छः चरणों के मतदान में भाजपा पहले ही 160 सीट जीत चुकी है। आगे के दो चरणों के चुनाव में 200 का आंकड़ा भी पार हो जाएगा।
इसी के साथ उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग खेलने आए थे उनका खेल अब पूरी तरह खत्म हो चुका है दिलीप घोष का मानना है कि इस बार के चुनाव में महिलाओं के मतों की अहम भूमिका होगी।
घोष का कहना है बंगाल की महिलाओं ने बाम के शासन से तंग आकर ममता बनर्जी को आसन पर बैठाया था। लेकिन अब वही महिलाएं ममता बनर्जी के दुर्नीतियों से इतनी परेशान हो चुकी हैं कि उन्होंने ठान लिया है कि इस बार दीदी को आसन से हटाना है और भाजपा को सत्ता में लाना है।