डेस्क: 2020 की शुरुआत से ही बॉलीवुड ने अपने कई बेहतरीन कलाकारों को खो दिया है। इस लिस्ट में ऋषि कपूर, इरफान खान सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई बेहतरीन अभिनेताओं के नाम शामिल है। अब इन नामों में एक और नाम शामिल हो गया है जो है- सिद्धार्थ शुक्ला। सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला काफी कम उम्र के थे इस वजह से उनके देहांत की खबर सुन सभी को ज्यादा तकलीफ हो रही है।
अन्य अभिनेताओं की बात करें तो उनकी मौत तबीयत बिगड़ने के कारण हुई थी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का मामला अभी रहस्य बना हुआ है। इसी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी उनकी मौत को सुशांत सिंह राजपूत के केस के साथ जोड़कर देख रहे हैं। उनकी मांग है इस मामले की अच्छे से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसी बीच कई फैंस मुंबई के कूपर अस्पताल पर भी सवाल उठा रहे हैं।
ऊपर अस्पताल को बताया जा रहा है मनहूस
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के शव को कूपर अस्पताल में ले जाया गया था। यह वही अस्पताल है जहां सुशांत सिंह राजपूत का भी पोस्टमार्टम हुआ था। अब इसी अस्पताल में सिद्धार्थ शुक्ला का भी पोस्टमार्टम हुआ है। फिलहाल सभी को उनके रिपोर्ट का इंतजार है। इस बीच सोशल मीडिया परकूपर अस्पताल को मनहूस कह कर संबोधित किया जा रहा है।
Emerging young stars with no Bollywood background dies mysteriously. Conspiracy?
How did Siddharth Shukla die?
So far no concrete reason has come to the fore.After Sushant Singh many good artists death is raising a question mark.Why only one hospital? #CooperHospital #Sidharth— Dr Arun (@DrArun_tweets) September 3, 2021
सुशांत के ही तरह सिद्धार्थ के मामले में भी होगी बेईमान?
पहले ही इस बात की पुष्टि हो गई थी इस सिद्धार्थ की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी। लेकिन फिर भी इस विषय पर विस्तृत जांच अभी चल रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस इस बात से अधिक चिंतित हैं कि उनके शरीर को कूपर अस्पताल में क्यों ले जाया गया। वहीं कई फैंस इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या सुशांत सिंह राजपूत के मामले के ही तरह सिद्धार्थ शुक्ला के मामले में भी बेईमानी होगी?
Why are all celebrities who die under mysterious circumstances taken to #CooperHospital ?
— Dipikav (@Dipikav) September 3, 2021
कूपर अस्पताल पर उठ रहे सवाल
बॉलीवुड में स्टार बन कर उभर रहे युवा अभिनेताओं के रहस्यमय तरीके से हुए मौतों के बाद उनके शरीर को प्रत्येक बार कूपर अस्पताल में ले जाना फैंस को रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि “जब भी चीजों की हेराफेरी करनी हो तो मृत व्यक्ति के शरीर को कूपर अस्पताल भेज दें। मुंबई पुलिस और कूपर अस्पताल के डॉक्टर इस में माहिर हैं।”
When things are to be manipulated,send the dead body to #CooperHospital.You are aware of the post mortem report of #SushantSinghRajput . I sense bad smell for the post mortem case of #SiddharthShukla too. #MumbaiPolice police and doctors of Cooper hospital are expert in this.
— A N THAKUR (@thakuran) September 3, 2021
सीसीटीवी की निगरानी में हुआ पोस्टमार्टम
सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टर्स की टीम ने पुलिस और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया है। लेकिन फिर भी फैंस इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। उनका मुंबई पुलिस और पोपटलाल के डॉक्टरों पर आरोप है कि यह लोग तथ्यों के वह फेरबदल करने में काफी माहिर है। बता दें कि आज ही सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार होना है।