डेस्क: बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की खबर से उनके फैंस इस वक्त काफी दुखी हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त सदमे में चल गई है। मात्र 40 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से सिद्धार्थ दुनिया को छोड़ कर चले गए। इसके साथ ही उनके द्वारा कमाया गया दौलत और शोहरत पीछे छूट गया।
इंटीरियर डिजाइनिंग छोड़ आए फिल्म इंडस्ट्री में
अपने करियर की शुरुआत सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर की थी लेकिन बचपन से ही उन्हें अभिनय करने का शौक था। आखिरकार उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का काम छोड़कर फिल्म जगत में आने की ठानी। शुरुआत में उन्होंने कई हिंदी टीवी सीरियल्स में काम किया जिसके बाद उन्हें कई टीवी रियलिटी शो होस्ट करने के ऑफर मिले। तब जाकर उन्होंने बॉलीवुड में “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” फिल्म से डेब्यू किया।
Also Read: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक थे बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला, कौन है उनका वारिस?
म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल
लेकिन इन सब के पहले उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। इस वीडियो में वह भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा के साथ में नजर आए थे। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में आवाज इला अरुण ने दिया था। सिद्धार्थ के इस म्यूजिक वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था।
Also Read: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन, मात्र 40 वर्ष के थे अभी
रह चुके हैं बिग बॉस 13 के विनर
कई टीवी रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुके सिद्धार्थ ने कई सोच को होस्ट भी किया है। उन्होंने सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शो को होस्ट किए हैं। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी वर्दी बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी बन चुके हैं। बता दें कि वाह बिग बॉस 13 व खतरों के खिलाड़ी 7 के विनर रह चुके हैं।
Also Read: शादीशुदा था सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल को भी की थी सारी जानकारी, फिर भी छुपा कर रखा
बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही जीत चुके हैं अवार्ड
2014 में वरुण धवन आलिया भट्ट की फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में सिद्धार्थ शुक्ला ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में निभाए गए अपने किरदार के कारण ने 2015 में बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर का स्टारडस्ट अवार्ड भी मिला। इसके अलावा भी वह बहुत सारे अवार्ड जीत चुके हैं।