डेस्क: वाराणसी में कोहरे का असर रेल यातायात पर देखने को मिला जहां ट्रेनें अपने गंतव्य स्थल तक देरी से पहुंची। सूत्रों के अनुसार, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दिल्ली से वाराणसी आने वाली काशी-विश्वनाथ 2 घंटे शिवगंगा 3 घंटे और नई दिल्ली बनारस सुपरफास्ट 4 घंटे देरी से पहुंची।
इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पहुँचने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी लगभग 5 घंटे लेट थी। महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अपने गंतव्य स्थल तक निर्धारित समय से 4 घंटे लेट पहुंची और 10 बजे के बजाय दोपहर के 12:20 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई।