Delhi

एक सितंबर से इस राज्य में खुलेंगे स्कूल

 

डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में एक सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया.

एक सूत्र ने कहा, ‘ स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जायेगा. एक सितंबर से नौंवी से बारहवीं तक और फिर आठ सितम्बर से छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे.’

Also Read: कोर्ट पहुंचे वाट्सएप और फेसबुक, कोर्ट ने भारत सरकार से मांगे जवाब

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले कम होने के बाद यह फैसला किया गया है। संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के दौरान शहर में ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के कारण स्थिति काफी खराब हो गयी थी.

इस दौरान कई लोगों की जान भी गयी थी. कोविड-19 के कारण पिछले साल लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से ही दिल्ली में स्कूल बंद हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकारों को कड़ा निर्देश, कहा- फीस हो माफ या राज्य करे वहन

दिल्ली सरकार ने हाल ही में स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की घोषण की थी तथा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश से संबंधित कार्यों, व्यावहारिक गतिविधियों और परामर्श सत्रों के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button