Bihar

बेगूसराय में टूटी रेल की पटरी, टला बड़ा हादसा, मामले की जांच में जुटे अधिकारी

डेस्क: बेगूसराय में बरौनी-कटिहार रेलखंड पर शुक्रवार को रेल पटरी टूटने से सहरसा से नई दिल्ली जा रही 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप लाइन से गुजरती, इसी दौरान लाखो और दनौली फुलवरिया स्टेशन के बीच घूमने की-मैन की नजर पोल संख्या 155/01 और 155/ 29 के समीप टूटे हुए पटरी पर गई। इसके बाद आननफानन में लाल झंडा दिखाकर ट्रेन रुकवाई।

पर तब तक ट्रेन काफी ट्रेन के इंजन समेत दो डब्बे क्रॉस हो चुका था। हलांकि ट्रेन की ड्राइवर की सूझबूझ से लाल झंडा पर नजर पड़ते ही ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। और इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। सूचना फैलते ही महकमा में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने डेढ़ घंटे का समय लेकर रुके हुए वैशाली सुपरफास्ट को पटरी ठीक कर सवा 10 बजे पास कराया। इसके बाद राजरानी एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन को ट्रेनों को प्रिकॉशन के आधार पर काफी धीमी गति से मौके से पास कराया गया। वैशाली सुपरफास्ट को पटरी ठीक कर सवा 10 बजे पास कराया।

अप लाइन की अन्य ट्रेन भी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई थी

इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस जहां दनौली फुलवरिया स्टेशन पर रुकी हुई रही। वहीं अप लाइन की अन्य ट्रेन भी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई थी। सबसे सुकून की बात है की तुरंत नजर पर जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर काम मे जुटे हुए हैं। इस संबंध में रेल अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। पर संभावना जताई जा रही है सुबह में ट्रेन के गुजरने के बाद पटरी टूटा है। रेलवे के अधिकारी पटरी टूटने के मामले की जांच में जुटे हैं। उसके बाद ही इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जाएगा। ट्रेन रुकने के कारण बेगूसराय स्टेशन पर करीब 2 घंटे तक यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसके बाद जैसे ही ट्रेन आ रही यात्री ट्रेन में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button