डेस्क: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ही एक टीकाकरण केंद्र में प्रेस कांफ्रेंस रखा जिसमे उन्होंने UP में किये गए कोविड प्रबंधन की बात की। जैसा कि हम जानते हैं, देश भर में 15-18 वर्ष की आयु वाले बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए प्रदेश में अनेक टीकाकरण केंद्र भी बनाये गए हैं।
CM योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में 15-18 वर्ष की आयुवर्ग के लगभग 1 करोड़ 40 लाख बच्चे हैं और उन्हें समय पर टीका लगाना आवश्यक है। इसके लिए सरकार ने प्रदेश भर में 2000 से भी अधिक टीकाकरण केंद्र बनवाये हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तरप्रदेश को कोविड प्रबंधन में सफलता तो मिली है लेकिन फिर भी सतर्कता जरूरी है।