नये साल के शुरू होते ही दरभंगा जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर के बिधायक प्रो. विनय चौधरी ने पार्टी नेताओं के साथ केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। जदयू बिधायक प्रो. चौधरी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा, प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं जिला उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खां “रुमी” सहित अन्य नेताओं के साथ केन्द्रीय इस्पात मंत्री आदरणीय आरसीपी सिंह के पैतृक गांव मुस्तफापुर नालंदा पहुचकर मिथिला की संस्कृति के अनुसार पाग एवं अंग बस्त्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वे मिथिला के संस्कार का सदैव सम्मान करते हैं तथा आज के इस सम्मान से वे आह्लादित है।केन्द्रीय मंत्री ने नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के मिथिलांचल मे सर्वांगीण विकास के चल रहे कार्यों को वे आगे बढायेगे तथा मिथिलांचल क्षेत्र में इस्पात मंत्रालय के माध्यम से रोजगार श्रृजन की संभावनाओं पर पहल करेगे।
इस अवसर पर जदयू बिधायक सह दरभंगा के जदयू जिलाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के सुलझे हुए नेता है जिनके द्वारा सदैव कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया जाता है।