डेस्क: अपने बच्चे के पिता को लेकर नुसरत जहां काफी समय से चर्चा का केंद्र बनी रही है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसके बाद लोगों को यह जानने की दिलचस्पी हुई कि इसका पिता कौन है? बच्चे को जन्म देने के बाद बीते दिन बुधवार को पहली बार वह किसी पब्लिक इवेंट में शामिल हुई थी। इवेंट के खत्म होने के बाद उनसे कुछ सवाल किए गए जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया।
एक ही सवाल से तंग हुई नुसरत
बार-बार उनके बच्चे के पिता के बारे में पूछे जाने पर नुसरत जहां अब परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला से यह पूछना उसके बच्चे का पिता कौन है उस महिला के चरित्र पर दाग लगाने जैसा है। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि बच्चे के पिता को पता है पिता कौन है। साथियों ने यह भी साफ कर दिया कि वह यश के साथ पैरंटहुड को काफी इंजॉय कर रही है।
यश के साथ खुश हैं नुसरत
दरअसल, बुधवार को वह एक सलून की ओपनिंग में गई थी इस दौरान उनसे उनके जीवन साथी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। बल्कि उन्होंने कहा कि वह यश और अपने बच्चे के साथ पैरंटहुड को इंजॉय कर रही है इसकी खबर बच्चे के पिता को है। इतना कहते हुए भी उन्होंने बच्चे के पिता के बारे में आगे कुछ भी नहीं कहा।
बच्चे का बताया नाम
नुसरत ने अपने बेटे के नाम को उजागर करते हुए बताया कि उनके बेटे का नाम ईशान है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक नई जिंदगी जैसी प्रतीत होती है। उनके अनुसार उन्हें एक नई शुरुआत जैसा महसूस हो रहा है। बता दें कि बच्चे के पिता के बारे में ना बताने के कारण लगातार नुसरत की आलोचना हो रही है। लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए उस पर कैप्शन लिखा था “आप जिनकी सलाह नहीं लेते हैं, उनके आलोचनाओं को भी नहीं लेना चाहिए।”