डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर उत्तर प्रदेश को एक सौगात दे दिया है। यह एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ेगी जिससे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पूर्वांचल की कनेक्टिविटी में काफी सुधार आएगा। इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 340 किलोमीटर है।
यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले से होकर गुजरेगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल को दिए गए इस सौगात के बाद से ही अलग-अलग पार्टियों लगातार बयानबाजी पर उतर आई है।
इसमें सपा नेता अखिलेश यादव का ही नाम शामिल है। अखिलेश यादव के लगातार बयानबाजी करने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उनकी तुलना बिल्ली से कर दी है। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के बाद अखिलेश यादव और उनके पार्टी की स्थिति किसी खिसियाई हुई बिल्ली की तरह हो गई है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी अनर्गल बयानबाजी कर रही है जिससे स्पष्ट होता है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।
PM मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के बाद से अखिलेश यादव और उनकी पार्टी अनर्गल बयानबाजी कर रही है। इससे स्पष्ट होता है कि खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (17.11) pic.twitter.com/g86L24fSyW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2021