डेस्क, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ओवैसी के पार्टी के 5 विधायकों ने पिछले दिनों पटना में मुलाकात की थी. इसके बाद खबर यह सामने आ रही है कि नीतीश को ओवैसी का साथ मिल सकता है.
लेकिन आपको बता दें ओवैसी की पार्टी ने नीतीश के जदयू के सामने ऐसी शर्त रखी, जिससे जदयू अब धर्म संकट में है. आपको बता दें कि ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष सर विधायक अख्तरुल इमान ने नीतीश के सामने यह शर्त रखी कि जब तक जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन रहेगा, तब तक ए आई एम आई एम के समर्थन की बात पर विचार नहीं किया जा सकता.
यदि जदयू को ए आई एम आई एम का समर्थन चाहिए तो भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ना होगा. ऐसे शर्त के बाद नीतीश अब धर्म संकट में हैं. अब नीतीश सरकार सोच में है कि आगे क्या करें. इसके साथ ही एम आई एम आई एम के विधायकों ने बिहार के सीमांचल हिस्सों के विकास की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा.
साथ ही उन्होंने सीमांचल की समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री से मांग की. उनका कहना है कि समान चल बिहार राज्य का दसवां हिस्सा है. इसलिए सरकार को चाहिए कि बजट का दसवां भाग सीमांचल के विकास पर ही खर्च किया जाए. अथवा वे आम जनता के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे.