अभिषेक पाण्डेय, डेस्क,
पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और फ़िल्म एम एस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत के को-स्टार बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर ने खुदकुशी कर ली थी. वह अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए था. पहले दिशा सालियान, फिर सुशांत सिंह राजपूत और फिर उनके दोस्त अभिनेता संदीप नाहर.
अभिनेता शेखर सुमन इसे महज संयोग मानने को तैयार नहीं हैं. वह तीनों की मौत को जोड़ कर देख रहे हैं.
इसी को लेकर शेखर सुमन ने एक ट्वीट किया है जो वायरल हो गया है. दरअसल शेखर सुमन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान और हाल ही में अभिनेता संदीप नाहर की मौत के बीच किसी तरह का संबंध होने का जिक्र किया
शेखर सुमन ने ट्वीट में उठाए सवाल
शेखर ने इस बाबत अपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए लिखा, “सुशांत के दोस्त संदीप नाहर ने भी आत्महत्या कर ली. यह बेहद अजीब बात है, दिशा और एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) से जुड़े दो और दोस्त भी पहले ही अपनी जिंदगी खत्म कर चुके हैं. क्या इन सबके बीच कोई कॉमन लिंक या डोर है? या यह सिर्फ एक संयोग है? विचार करने लायक बात है.”
संदीप नाहर, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को को-स्टार थे. सुशांत सिंह राजपूत भी पिछले साल 14 जून को अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटके मिले थे. वहीं इससे पहले उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत भी आठ जून को हो गई थी, जिसे आत्महत्या बताया गया.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके फैंस और कई नेता अभिनेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. अभिनेता शेखर सुमन भी सुशांत की मौत की जांच को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं. वह कई बार अलग-अलग मंचों से इंसाफ की मांग कर चुके हैं.