डेस्क: पिछले कुछ दिनों से उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। उनके इंटरनेट सेंसेशन बनने की वजह उनके कपड़ों को लेकर उनका ट्रोल होना है। इंटरनेट पर लगातार उनके पहनावे की वजह से उनका मजाक बनाया जा रहा है। तो वहीं कुछ लोग एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लांट करने पर भी उन्हें पसंद कर रहे हैं।
उनकी ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही कई तरह के मीम भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। इन मीम्स में “डोनेट फॉर पुअर गर्ल” लिखे हुए मीम सबसे अधिक वायरल हो रहे हैं। इस तरह के एक मीम में स्वरा भास्कर की तस्वीर है जिसमें उन्होंने हाथ में एक फोटो पकड़ा हुआ है जिसमें “गरीब लड़की के लिए दान करें ताकि वह हिजाब और नकाब खरीद सके” लिखा हुआ है। तो वहीं कुछ लोग ऊर्फी जावेद को हिजाब और नकाब पहनने की सलाह दे रहे हैं।
ट्रोलिंग अपने धर्म को जोड़ रही उर्फी
उनके पहनावे के कारण सोशल मीडिया पर रोल किए जाने के बाद उर्फी जावेद इस मामले को अपने धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक सवाल किया कि “मैं मुस्लिम हूं। क्या सिर्फ इसलिए मुझे ट्रोल और टारगेट किया जा रहा है? कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे कपड़े पहनते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए। तो उर्फ ने सीधे-सीधे अपने ट्रोलिंग को अपने धर्म से जोड़कर पेश कर दिया है।
जावेद अख्तर की पोती है और उर्फी जावेद?
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी जावेद के साथ-साथ जावेद अख्तर को भी इस पूरे मामले में घसीट लिया था। उनका कहना था कि उर्फी जावेद जावेद अख्तर की पोती है। ऐसा कह कर वह जावेद अख्तर को भी ट्रोल करने लगे थे। हालांकि अपने पति के बचाव में सामने आकर शबाना आज़मी ने यह साफ कर दिया ऊर्फी जावेद से उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है।