डेस्क: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को बीते दिन तगड़ा झटका लगा जब उनकी पार्टी के तीनों विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. VIP के तीन विधायक राजू सिंह, सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
इसके साथ अब मुकेश सहनी की VIP पार्टी अब बिना विधायकों की बन गई है. बताया जा रहा है कि अब मुकेश सहनी का मंत्री पद भी खतरे में पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी की भागेदारी बीजेपी को पसंद नहीं आई, इसलिए बोचहा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने VIP के रस्ते का कांटा बनने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया.
बुधवार को बीजेपी के उम्मीदवार बेबी कुमारी ने पर्चा दाखिल किया. इसके बाद वीआईपी के उम्मीदवार के रूप में गीता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद से ही राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई और वीआईपी के तीनों विधायकों ने पार्टी के उम्मीदवार के बजाए बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया और वह भाजपा में जुड़ गए.