डेस्क: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने सेंट्रल ब्लड बैंक, मानिकतला, कोलकाता तथा एमएमसीएच ब्लड सेंटर मालदा के साथ रक्तदान शिविर की एक श्रृंखला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत समग्र अस्पताल, सीमा सुरक्षा बल, साल्ट लेक, कोलकाता व 12वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल व क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा ने हिस्सा लिया।
डॉ. आशीष कुमार, आई जी (मेडिकल), एस डी जी, पूर्वी कमान की अध्यक्षता में समग्र अस्पताल, सीमा सुरक्षा बल, साल्ट लेक तथा उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा की अध्यक्षता में मालदा के नारायणपुर में स्थित12वीं वाहिनी, मुख्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किये गए। सेंट्रल ब्लड बैंक, मानिकतला, कोलकाता व एमएमसीएच ब्लड सेंटर मालदा के विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की देखरेख में शिविर में जवानों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
इस कार्कोयक्लरम के दौरान काता से कुल 46 यूनिट रक्तदान तथा मालदा से 44 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। दक्षिण बंगाल सीमान्त, बीएसएफ के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और अन्य रैंकों के जवानों ने सक्रिय रूप इन ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया। उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा ने उदाहरण पेश करते हुए न केवल अपनी टीम को योगदान देने के लिए प्रेरित किया बल्कि आयोजन के दौरान व्यक्तिगत रूप से रक्तदान भी किया।
श्री ए.के. आर्य, डीआइजी, जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण बंगाल सीमांत ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों का समर्थन करना है, जो न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि बड़े समुदाय के कल्याण के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता पर जोर देता है। रक्तदान करने का निस्वार्थ कार्य सीमा सुरक्षा बल के भीतर निहित सेवा के लोकाचार को दर्शाता है।