डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले टीएमसी के कई नेताओं का दीदी का साथ छोड़कर छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला काफी तेज हो गया था। जितनी तेजी से यह सभी नेता टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे उतनी ही तेजी से विधानसभा चुनाव के बाद कुछ नेताओं ने घर वापसी भी की।
घर वापसी करने वाले नेताओं में सबसे प्रमुख 2017 में भाजपा में शामिल होने वाले मुकुल राय की घर वापसी है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने बेटे के साथ पुनः टीएमसी का दामन थामा। इनके अलावा भी कई ऐसे नेता थे जिन्होंने पुनः टीएमसी में शामिल होने की इच्छा प्रकट की लेकिन पार्टी के तरफ से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। लेकिन अब उन्हें वापस पार्टी में शामिल करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
तैयार किया जा रहा है लिस्ट
अब एक बार फिर कई नेताओं की घर वापसी होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं की लिस्ट बनाई जा रही है। इस लिस्ट में शामिल सभी नेताओं को टीएमसी में वापसी करवाने पर विचार किया जा रहा है। किन नेताओं को वापस लेना है और किन्हें नहीं लेना है इसका फैसला ममता बनर्जी व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी करेंगे।
इस आधार पर लिया जाएगा फैसला
किन नेताओं को पुनः पार्टी में शामिल करना है और किन्हे नहीं करना है इसका फैसला विधानसभा चुनाव के दौरान उन नेताओं द्वारा दिए गए भाषण के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले यह चेक किया जाएगा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन नेताओं ने टीएमसी को बदनाम किया था या नहीं। इस आधार पर ही उन्हें पुनः टीएमसी में शामिल किया जाएगा।
लिस्ट में सबसे ऊपर राजीव बनर्जी और दीपेंदु विश्वास का नाम
पार्टी द्वारा तैयार किए गए लिस्ट में सबसे ऊपर राजीव बनर्जी और दीपेंदु विश्वास का नाम बताया जा रहा है। इस विषय पर जब दीपेंदु विश्वास से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस विषय में अभी कोई जानकारी नहीं है यदि आगे कोई संभावना बनती है तो मीडिया को बता दिया जाएगा। वही कुणाल घोष का कहना है कि घर वापसी करवाने वाले नेताओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उनके अनुसार अंतिम फैसला ममता बनर्जी ही लेंगी।