डेस्क: बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के मगध महिला कॉलेज में बने नए छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने समलैंगिकता को लेकर तंज कसते हुए कहा, ”अरे शादी होगी तभी ना बाल-बच्चा होगा, हम या कोई भी यहां पर, मां है तभी ना पैदा हुए है, लड़का-लड़का शादी कर लेगा तो कोई पैदा होगा? शादी करते हैं तो बाल बच्चा पैदा होता है।”
नीतीश कुमार ने अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों को भी याद करते हुए लड़कियों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जब वह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा करते थे तो उस दौरान उनके कॉलेज में एक भी महिला छात्रा नहीं हुआ करती थी। अब देखिए कि कितना विकास हुआ है, अब इंजीनियरिंग कॉलेज में भी लड़कियां पढ़ने लगी हैं। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चियां कॉलेज आएं और पढ़ें।”
23 मई को पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 639 क्षमता के सात मंजिला ‘महिमा छात्रावास’ के उद्घाटन के दौरान नितीश कुमार ने यह बातें कहीं।