डेस्क: बिहार के सीतामढ़ी शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर संग देवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल मेहसौल ओपी क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर अनिल कुमार के छोटे बेटे अभिजीत कुमार ने अपनी 24 वर्षीय भाभी मेघा सिंह की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मृतक के पिता जितेंद्र कुमार ने इनके खिलाफ केस दर्ज करवाया जिसके तहत डॉक्टर उनकी पत्नी और छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक महिला के पति हत्या के वक्त घर पर नहीं थे। माना जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने में जिस बंदूक का इस्तेमाल किया गया उसकी तलाश जारी है। माना जा रहा है कि हत्या के बाद छोटे बेटे ने उस बंगलुरु को कहीं फेंक दिया या फिर अपने दोस्तों को दे दिया जहां से उसे बरामद नहीं किया गया है।