BiharPolitics

बेनीपुर में लोजपा (आर) का लगातार जनसंपर्क अभियान

बेनीपुर प्रखंड में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा सह पार्टी प्रवक्ता डॉ विभय कुमार झा के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद मुजफ्फरपुर में 4 सितंबर को होने वाले नव संकल्प महासभा में अधिक से अधिक युवाओं और क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता को लेकर है। साथ ही पार्टी के नेता चिराग पासवान एवं आगामी विधानसभा चुनाव में एन डी ए के लिये एकजुट को लेकर जनसंपर्क कर रहे हैं I

लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से मुझे बेनीपुर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान का दायित्व दिया गया। आदेश मिलते ही लगातार जनसंपर्क कर रहा हूं I बुधवार के दिन मझौडा, नावादा अचलपुर, रमोली, मकरमपुर,
नंदापट्टी, बेनीपुर, पोहदी, बलहा, मायापुर, पौरी, डकराम, बैगनी, बहेरी, सजनपूरा, महवा एवं बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान हमें प्रखंड अध्यक्ष शमशुलहोदा भोला, बेनीपुर नगर अध्यक्ष प्रमोद पासवान, माईकल पासवान सहित कई लोगों का साथ मिला।

डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि यह अभियान बिहार विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा। गुरुवार की सुबह हम सभी लोग मुजफ्फरपुर के एमआईटी मैदान में लोजपा अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी की बातों को सुनेंगे और बिहार के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए नई उर्जा से लैस होंगे। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिलेगी एवं सभी समस्याओं को पार्टी के मंच से मजबूती से उठाया जाएगा।

डॉ. झा ने स्थानीय जनता जनार्दन से संवाद करते हुए उन्हें संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और सहभागिता से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। लोजपा का लक्ष्य है कि हर वर्ग के लोगों, खासकर युवाओं, को साथ लेकर एक मजबूत राजनीतिक विकल्प तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बेनीपुर और दरभंगा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब युवा अपनी भूमिका सक्रियता से निभाएं। जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति विश्वास जताया। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस अभियान से लोजपा को बेनीपुर सहित पूरे मिथिलांचल में नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं का मजबूत आधार तैयार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button