डेस्क: स्वर्णिम मिथिला संस्थान ट्रस्ट की ओर से पटना में शिपिंग उद्योग से जुड़े विभिन्न हितधारकों के सम्मेलन में उप नौवहन सलाहकार (नौवहन मंत्रालय, भारत सरकार) कैप्टेन नितिन मुकेश ने कहा कि नौवहन उद्योग (Shipping Industry) में बिहार के युवाओं के लिए व्यापक संभावना है, अभी सर्टिफिकेशन के लिए कोलकाता, दिल्ली जाना पड़ता है, पटना में एम एम डी शाखा खुलने से आफिसर, सर्वेयर, क्रू मेंबर की परेशानी कम होगी और रोजगार काफी संख्या में बढ़ेंगे।
कैप्टेन प्रकाश कुमार मिश्रा ने कहा नाविक समुदाय की मदद करने और बिहार के युवाओं के लिए अधिक रोजगार और सुविधाएँ पैदा करने के लिए नौवहन मंत्रालय पटना, बिहार में एम एम डी उप शाखा और पूर्ण विकसित समुद्री संस्थान की स्थापना के पहलुओं पर विचार कर रहा है। हम लोग कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द एमएमडी ब्रांच पटना में बने।
कैप्टन सर्वेश रंजन सिन्हा निदेशक (समुद्री मामले) एवं कैप्टेन प्रफुल्ल रंजन सिन्हा ने
आई एम ई आर में आयोजित सम्मेलन में सी फेयरर/आरपीएस एल कंपनी/डी जी डॉक्टर/संस्थानों के साथ औपचारिक बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।