डेस्क: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर आज ललित नारायण जनता महाविद्यालय, झंझारपुर के प्रांगण में पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी, देवानंद झा एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर नारायण झा की उपस्थिति में छात्रों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने 7 बजे पूर्वाह्न से 8बजे पूर्वाह्न तक योग किया।
इस अवसर पर झंझारपुर के पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सत् प्रयास से आज सम्पूर्ण भारतवासी योग के प्रति जागरूक हुए हैं। उन्होंने योग के महत्व से आमजनों को परिचित करवाया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर नारायण झा ने कहा कि योग एक ऐसी शक्ति है जिससे निरोग जीवन प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अतीत में इस जीवनदायिनी शारीरिक क्रिया से ऋषि, मुनि और तपस्वी ही मात्र लाभान्वित होते थे परन्तु आज जागरूकता एवं अभियान से भारत के एक- एक नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं विशेष रूप से एनसीसी एवं एन एस एस के छात्रों ने अपनी सहभागिता से इस पवित्र अभियान को सफल बनाया।