डेस्क: महाशिवरात्रि के मौके पर शिव जी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बिहार में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि से होली तक चलने वाले उत्सव के मूड को देखते हुए बिहार पुलिस ने “अश्लील” गाने बजाने वालों को चेतावनी दी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे.एस. गंगवार के अनुसार सभी गाने जो “शालीनता की सीमाओं को पार करते हैं, को अश्लील माना जाएगा और तदनुसार उनपर कार्रवाई की जाएगी।
“पुलिस कर्मी अपने अधिकार क्षेत्रों में गश्त करेंगे और इस दौरान उनके इलाके में आने वाले विभिन्न पंडालों पर कड़ी नजर रखेंगे। सभी को सलाह दिया गया है कि लोग ऐसे गाने न बजाएं जो पूरी तरह से अश्लील हों और दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों।
विशेष शाखा द्वारा हाल ही में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि जातिवादी और सांप्रदायिक स्वर वाले गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सीवान और भोजपुर जैसे जिलों में इस तरह के गीत अक्सर सामाजिक तनाव का कारण बनती हैं। इसे ही ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।