डेस्क: देशभर में कोरोना के नए वैरीअंट ओमीक्रोम के बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तीसरी लहर की शुरुआत भी हो सकती है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।
बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में, सीएम नीतीश का यह बयान लोगों का दिल दहला सकता है। मंगलवार को IMA के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने बताया कि राज्य में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है जिससे लोगों को बचाने के लिए सरकार जरूरी प्रबंध कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने पहली और दूसरी लहर में अपना अमूल्य योगदान देने वाले डॉक्टरों का अभिनंदन किया।
बिहार में बढ़ेगी सख्ती, पार्क और उद्यान होंगे बंद
राज्य में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी पार्कों और उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूर्णतः बंद रखने का फैसला किया है। बता दें कि इस मामले में गृह विभाग ने मंगलवार की शाम को आदेश जारी कर दिया है। जारी किए गए आदेश में गृह विभाग ने बताया है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या और नए साल में होने वाले आयोजनों में भीड़ को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है।