बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम फैसला लिया है जिसके अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में उपस्थित सूचना पट पर टीचर की रंगीन फोटो लगाई जाएगी। बिहार सरकार का ऐसा फैसला लेने का कारण शिक्षक को की पूरे दिन उपस्थिति सुनिश्चित करना है। सूत्रों के अनुसार, प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के सभी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर वहां के शिक्षकों की कलर फोटो लगेगी।
कलर फोटो के साथ और क्या-क्या चीजें होंगी शामिल
ऐसा भी बताया जा रहा है कि नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की रंगीन तस्वीर के अलावा उनका नाम पोस्ट मोबाइल नंबर इत्यादि लिखा होगा। ऐसा करने से सभी छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक शिक्षकों की पहचान कर उनके स्कूल में पूरे दिन की उपस्थिति सुनिश्चित कर सकेंगे।
BEPC द्वारा सभी DEO और DPO को निर्देश जारी
सूत्रों के अनुसार इस मामले में बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर यह कहा है कि सभी प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय इस निर्देश से संबंधित कार्यवाही कर विभाग को 29 दिसंबर तक रिपोर्ट भेज दें।