डेस्क: बिहार राज्य की राजधानी पटना में कुछ वर्षों से सोने और चांदी की मांग में बढ़ोतरी हुई है। उच्च वर्ग के साथ अब मध्यमवर्ग के लोग भी सोने और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में लोग रोज ही सोने-चांदी के घटते-बढ़ते दामों पर नजर रखते रहते हैं।
बता दें कि आज पटना की बुलियन मार्केट में 1 किलो चांदी का भाव 63 हजार ₹610 था जब की मात्र 10 ग्राम सोने का भाव ₹49300। यदि बात करें बीते कल की तो सोने का भाव उस समय 49 हजार 170 और चांदी का भाव 63220 चल रहा था। आज सोने के भाव में 130 रुपए और चांदी के भाव में 390 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।