डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए रणनीति बनाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब उन्हें वोट भी देने वाले हैं। उन्होंने बंगाल से वोटर लिस्ट में एक मतदाता के तौर पर अपना नामांकन करवा लिया है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले ही अप्रैल 2021 में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। ऐसे में अब वह भी बंगाल के एक मतदाता हैं।
वोटर लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम जारी होने के साथ ही लोग बातें कर रहे हैं कि प्रशांत के वोट से ममता बनर्जी उपचुनाव जीत जाएगी। बता दें कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगातार पिछले कुछ समय से लगाई जा रही है। साथ ही उन्होंने कुछ समय के लिए चुनावी रणनीतिकार के पद से ब्रेक लेने का फैसला किया था। जबकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि अगले 1 साल तक वह किसी भी पार्टी के अंदर अथवा बाहर से कोई भूमिका नहीं निभाएंगे।
प्रशांत किशोर हुए रिटायर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर ने खुद अपनी रिटायरमेंट का एलान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के निकलने के बाद किया था। कहा था कि आईपैक में कई अनुभवी लोग हैं जो उनके काम को बखूबी कर सकते हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने कुछ समय के लिए रणनीति कार के काम से छुट्टी लेने की बात कही थी।
30 सितंबर को है उपचुनाव
30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर मतदान होने वाले हैं। इस सीट में ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए भाजपा व टीएमसी के सभी कार्यकर्ता प्रचार कार्य में लगे हुए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए यह ममता बनर्जी का आखरी मौका है। मेरी वॉइस उपचुनाव में हार ती है तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद को छोड़ना होगा।