डेस्क: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. गुरुवार को गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार सहित कई नेताओं पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
बिना नाम लिए ही उन्होंने कहा कि आज घर-घर दारू पहुंचाने वाले गंगा जल पहुंचाकर अपने पाप धोने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके पाप धुलने लायक नहीं है. साथ ही उन्होंने जीरोमाइल और खगड़िया के बीच बन रहे फोरलेन सड़क को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए अगर मंदिर को हटाया जा सकता है तो कब्रिस्तान को क्यों नहीं हटेगा?
गिरिराज सिंह ने कहा कि जीरोमाइल और खगड़िया के बीच बन रहे फोरलेन के रास्ते में पपरौर के पास एक कब्रिस्तान आ रहा है और इस बात को लेकर बेगूसराय के डीएम के साथ पूर्व में बैठक भी की थी. इस मामले पर गिरिराज सिंह का सीधा सीधा आरोप है कि अगर सड़क मार्ग से मंदिरों को हटाया जा सकता है तो कब्रिस्तान और मस्जिद को क्यों नहीं? रास्ते से अगर इस कब्रिस्तान को नहीं हटाया गया तो आंदोलन करने पर विवश होंगे.