डेस्क: गुरुवार की रात वैशाली में रात के समय तेज रफ्तार वाहन से टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग पर हुआ। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त युवक बाइक से अपने घर लौट रहा था। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद इलाके मैं हड़कंप मचने लगा और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जब पुलिस को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच करने पर पता चला कि मृतक, 25 वर्षीय राजीव कुमार, रमाशंकर राय के पुत्र हैं। पुलिस ने वाहन चालक की तलाशी के साथ-साथ मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कही है।
परिजनों ने बताया कि राजीव एक हाईवे ट्रक चालक था और अपने फूफा के यहां रहता था। गुरुवार की रात, जब यह हादसा हुआ, उस समय वह बाइक से अपने घर जा रहा था। इसके अलावा परिजनों ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने और जांच को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी बात की।