डेस्क: बिहार में पटना मेट्रो का काम कई जगहों पर शुरू हो चुका है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की शुरुआत भी कर दी गई है। बिहार सरकार ने अधिग्रहण के लिए 500 करोड़ की राशि को स्वीकृत करते हुए इसके खर्च की अनुमति दे दी है।
सरकार द्वारा यह राशि बिहार शहरी विकास अभिकरण के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि पटना मेट्रो के डिपो को बनाने के लिए लगभग 76 एकड़ जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
सूत्रों की मानें तो जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में 726 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि अगले साल जनवरी से मुआवजा वितरण का काम शुरू हो जाएगा। यह काम पूरी होते ही मेट्रो के डिपो निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा।