डेस्क: बिहार पंचायत चुनाव का दूसरा चरण पूरा हो चुका है। मतगणना के बाद परिणाम भी सामने आ चुके हैं। बिहार पंचायत चुनाव 2021 के परिणाम काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि इसमें अधिकतर युवा ही जीत कर सामने आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो पुराने मुखिया, सरपंच व जिला परिषद के प्रति लोगों में काफी नाराजगी है और वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं।
बिहार के जमुई जिला में भी एक मनरेगा मजदूर मुखिया का चुनाव जीतकर मुखिया बन गई है। बता दें कि छोटी मोटी हिंसा के वारदातों के बीच बिहार पंचायत चुनाव के मतदान लगभग शांतिपूर्ण तरीके से ही हो रहे हैं। हालांकि कई इलाकों में पुलिस को लाठी चार्ज करने की आवश्यकता पड़ी लेकिन अधिकांश इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से ही मतदान हो रहे हैं।
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुल 71467 प्रत्याशियों ने भाग लिया था। इसमें से केवल 21131 प्रत्याशी ही विभिन्न पदों के लिए चुने गए। अभी भी कुल 9 चरणों के चुनाव होने बाकी हैं जिनमें कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को होना है। जिसके लिए प्रचार का अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।