डेस्क: बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद आज दिए गए मतों की गणना होने वाली है। इसी के साथ पहले चरण में मतदान हुए सभी सीटों के प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई है। बता दें कि बिहार में पहले चरण में शुक्रवार को वोट डाले गए और 2 दिन बाद रविवार को हो रही है। किसी के साथ 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के परिणाम आज जारी कर दी जाएगी।
प्रथम चरण के सभी प्रखंडों और जी लो की मतगणना रविवार सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर के बाद सभी पंचायतों के रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना करने के लिए सभी चुनावी एजेंट बांका के धोरैया प्रखंड में पहुंच चुके हैं। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था भी किए गए हैं। चुनाव आयोग की मानें तो प्रथम चरण में 65 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
प्रथम चरण में 17 प्रत्याशियों के खिलाफ FIR दर्ज
कई चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी लगातार अपने प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी कुछ न कुछ गलती कर रहे हैं जिस वजह से पटना में अब तक कुल 17 प्रत्याशियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जा चुका है। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं जिन्हें सभी प्रत्याशियों का मानना अनिवार्य है।